मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा कोतवाली इलाके के सीकरी गांव में अपराधी को अरेस्ट करने के बाद कोतवाली लेकर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गई। आरोप है कि ग्रामीणों ने अपराधी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस-ग्रामीणों के बीच धक्कामुक्की हो गई, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया अपराधी मुकीम गौकशी के मामलों में जिलाबदर चल रहा था, जिसको आज पुलिस अरेस्ट करने गई तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गई।।