मुज़फ्फरनगर। भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा भारत तिब्बत सहयोग मंच का 23वां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बाइक रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया गया। रैली का आयोजन जिलाध्यक्ष विजय वर्मा, महामंत्री विष्णु स्वरूप, अंकित उप्पल जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रवीण वर्मा महामंत्री युवा मोर्चा, रेणुका शर्मा प्रांत मंत्री की उपस्थिति में किया गया। यह बाइक रैली गांधी वाटिका गांधी कॉलोनी से चलकर शिव चौक, महावीर चौक, नई मंडी से होती हुई अनंतेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य लोगों को भारत और तिब्बत के रिश्तों के लिए जागरूक करना है ।
बता दें कि भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना 5 मई 1999 को इंद्रेश जी एवं रज्जू भैया के द्वारा की गई थी। जिसका उद्देश्य भारत और तिब्बत के रिश्तो को मजबूत कर तिब्बत को चीन से आजाद कराना है, भारत की एक बहुत बड़ी सीमा तिब्बत से लगी हुई है। यदि तिब्बत आजाद हो जाता है तो हम लोग चीन की विस्तार वादी नीति से बच जाएंगे। और हमारे आराध्य भगवान शंकर जी का निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत जोकि चीन के कब्जे में है। उसे भी चीन से आजाद कराना है। और यह आंदोलन अयोध्या मंदिर की तरह ही बड़े रूप में किया जाएगा साथ ही साथ धूर्त चीन की विस्तार वादी नीतियों से निपटने हेतु उसे आर्थिक रूप से तोड़ने के लिए चीनी सामान का बहिष्कार करना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। मंच के जिलाध्यक्ष विजय वर्मा मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इसके लिए वैश्विक पटल वह स्थानीय रूप से चीन को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसकी वजह से चीन को खासी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।