सड़क पर कुत्ता आने से अनियंत्रित हुई बाइक, एक की मौत, एक घायल

मुज़फ्फरनगर। शुक्रवार देर रात मुज़फ्फरनगर रोड स्थित गुड़ मंडी के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव निवासी 68 वर्षीय कमलेश, अपने परिजन खुशहाल के साथ बाइक से मुज़फ्फरनगर से घर लौट रही थीं। बाइक खुशहाल चला रहा था। गुड़ मंडी के सामने अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल खुशहाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर मृतका के पुत्र सुनील ने थाने में तहरीर दी है।

करंट लगने से भैंस की मौत
छपार। गांव सिसौना में एक महिला की भैंस की मौत करंट लगने से हो गई। जानकारी के अनुसार कल्लो पत्नी महबूब की भैंस घर के बरामदे में बंधी थी। शनिवार को बरामदे के पिलर में अचानक करंट उतर आया, जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। भैंस की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here