पुरकाजी (मुज़फ्फरनगर)। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे दो बाइक सवार दलों की टक्कर में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, अमेठी जिले के थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी अनिल (23 वर्ष) पुत्र सूर्यपाल और घनश्याम पुत्र सीताराम नोएडा में नौकरी करते हैं। दोनों कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पुरकाजी बाईपास स्थित सलेमपुर के पास पहुंची, सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।
दूसरी बाइक पर सवार युवक विनय, निखिल और रजत (सभी निवासी तितावी क्षेत्र के गांव नसीरपुर व गुर्जरहेड़ी) भी कांवड़ यात्रा पर निकले थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांचों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों में विनय और रजत की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।