मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान दो कांवड़ियों के बीच उस समय विवाद हो गया जब एक की कांवड़ दूसरे बाइक सवार से टकरा गई। मामूली कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक की चाबी निकालकर मौके से चला गया, लेकिन जब वह लौटा तो उसकी बाइक वहां से गायब मिली।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़कली निवासी संतोष कुमार के साथ हुई, जो बाइक से रुड़की जा रहे थे। रास्ते में रामपुर तिराहे पर उन्हें एक भोला कांवड़िया मिला, जो पुरानी कांवड़ लिए हुए था। उसने रुड़की तक की लिफ्ट मांगी, जिस पर संतोष ने उसे पीछे बैठा लिया।
जब दोनों बरला हाईवे स्थित शिवा ढाबे के पास पहुंचे, तभी बाइक के पीछे बैठे भोले की कांवड़ दूसरी बाइक पर जा रहे भोले कांवड़िया से टकरा गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई जो हाथापाई तक पहुंच गई।
स्थिति बिगड़ती देख बाइक चालक ने सतर्कता दिखाते हुए अपनी बाइक की चाबी निकाल ली और मौके से चला गया। कुछ समय बाद जब वह वापस आया, तो देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी। इस पर मामले की सूचना बरला पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी। कुछ समय बाद पुलिस ने बाइक को बरामद कर बाइक मालिक को सौंप दिया। मामले को शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया है।