बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर रवि दौराला मुठभेड़ में पकड़ा गया

मुजफ्फरनगर। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शुक्रवार को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े शार्प शूटर रवि दौराला को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। नई मंडी थाना क्षेत्र की बागोवाली चौकी के पास हुई इस कार्रवाई में STF को उसके पास से एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई।

रवि दौराला पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर 11 लाख की लूट में शामिल होने के चलते एक लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि दिल्ली में 4.50 लाख रुपये की लूट और गोलीकांड में 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

STF के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रवि, भगवानपुरी निवासी और लॉरेंस गैंग के शूटर सन्नी काकरान का करीबी है। मई 2023 में मेरठ के लावड़ कस्बे में कपड़ा व्यापारी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी न मिलने पर दुकान पर गोलियां बरसा दी थीं, जिससे व्यापारी का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस वारदात पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

इसके अलावा, रवि ने दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर में लूट, रंगदारी, गोलीबारी समेत कई घटनाओं को अंजाम दिया। 2015 में उसने एक आरोपी को पुलिस कस्टडी से भगाने में भी मदद की थी। उसके खिलाफ तीन जिलों में 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here