मुजफ्फरनगर। शनिवार को तहसील दिवस पहुंचे भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने नगर में जाम की स्थिति व ओवर लोड वाहनों की रोकथाम को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि सडकों पर दिन में ओवर लोड वाहनों का आवागमन होने से लोगों की जान को खतरा बना रहता है। सडकों पर दौड रहे ओवर लोड वाहनों से यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। सडकों पर गन्ने से लदे ट्रको ओर ट्रालियों को दिन मे पूरी तरह से प्रतिबंध किया जाएं। रात के समय आठ बजे के बाद ऐसे वाहनों को नगर से निकाला जाएं। साथ ही कहा कि बुढाना रोड पर दुकानदारों ने नालों पर कब्जा किया हुआ है। सरधन के नाले का निर्माण कराया जाएं। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव इसरार सैफी,जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह,जहीन रिजवी,कुलदीप ,ब्रजेश,शरीक जैदी, डा अंकर प्रकाश गुप्ता, हर्ष, रामेश्वर सैनी, फिरोज खान,शिवा शर्मा, मोसिन खान,मुमताज,फैसल कुरैशी,विपिन शर्मा,समीन सैफी आदि मौजूद रहे।