9 सितंबर को एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी भाकियू

मुजफ्फरनगर। जिले के महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के कार्यालय पर आयोजित जिला कमेटी की बैठक में संगठन के कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है।

भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि प्रशासन कुछ फर्जी किसान और व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 सितंबर को एसएसपी कार्यालय पर संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

योगेश शर्मा ने आरोप लगाया कि जिले के विभिन्न थानों पर पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है और लूटपाट कर रही है। इन समस्याओं और प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में एक वायरल वीडियो का भी जिक्र करते हुए कबा कि भाकियू अटल के पदाधिकारी ने आरोप लगाया था कि टिकैत संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिष्ठा पर आकर उन्हें धमकी दी है। योगेश शर्मा ने इस आरोप को निराधार बताया और कहा कि उनके पास भी उस वीडियो की रिकॉर्डिंग है, जिसमें कहीं भी धमकी का कोई प्रमाण नहीं है।

उन्होंने कहा कि वे चौधरी नरेश टिकैत के आदेश पर सिर्फ यह पूछने गए थे कि यदि उनके पास राकेश टिकैत के खिलाफ कोई ऐसा सबूत है जिससे उन्हें बांग्लादेशी या आतंकवादी साबित किया जा सकता है, तो वह उन्हें दे दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here