मुजफ्फरनगर में नकली दवाइयों का काला कारोबार बेनकाब, करोड़ों का खेल सामने आया

मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी के रहने वाले दवा व्यापारी तरुण बंसल ने जिले में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाइयाँ बेचीं। औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर नई मंडी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का चालान भी किया गया। जांच में पता चला कि तरुण बंसल ने दवा कारोबार का लाइसेंस अपनी पत्नी के नाम से लिया था।

31 अगस्त को थाना कोतवाली, आगरा क्षेत्र में चार अन्य दवा व्यापारियों को गिरफ्तार कर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाइयाँ बरामद की गई थीं। इनमें बंसल मेडिकल एजेंसी, ताज मेडिको और एमएसवी मेडि प्वाइट प्राइवेट लिमिटेड, फाउंटेन आगरा के मालिक संजय बंसल, मुकेश बंसल और सोहित बंसल शामिल थे। दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि फर्म आयुष मेडिकोज, नॉर्थ गांधी कॉलोनी, न्यू मंडी, मुजफ्फरनगर के माध्यम से भारी मात्रा में नकली दवाइयाँ बेची गई थीं।

औषधि विभाग की टीम, जिसमें बस्ती मंडल के सहायक आयुक्त नरेश मोहन दीपक, सहारनपुर मंडल की सहायक आयुक्त दीपा लाल और मुजफ्फरनगर के औषधि निरीक्षक पवन कुमार शाक्य शामिल थे, ने गांधी कॉलोनी स्थित आयुष मेडिकोज पर छापा मारा। इस दौरान लैपटॉप, दस्तावेज और दवाइयाँ जब्त की गईं।

जांच में पता चला कि तरुण बंसल ने आगरा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी से साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य की नकली दवाइयाँ खरीदी थीं और अब तक उन्हें बेच चुका था। आरोपी की पत्नी से भी बयान लिए गए हैं। औषधि विभाग ने इस मामले में तरुण बंसल और आगरा के तीन अन्य कारोबारियों संजय बंसल, मुकेश बंसल और सोहित बंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस को सौंपा। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here