ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय का ताला तोड़ा, रालोद का हंगामा

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। कुछ लोगों ने बुधवार को ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी के कार्यालय के बाहर लगी नेम प्लेट और कार्यालय का ताला तोड़ दिया। इससे रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। उन्होंने ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा किया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में धरना भी दिया। एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। रालोद नेताओं ने कार्रवाई के लिए 27 फरवरी तक का समय दिया है।
ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी के वित्तीय अधिकार सीज हो चुके है। बुधवार को कुछ लोग विकास खंड कार्यालय पहुंचे और ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय के बाहर लगी नेम प्लेट को तोड़ दिया। कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तस्वीर को भी तोड़ने का प्रयास किया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रालोद नेता और कार्यकर्ता ब्लॉक परिसर पहुंचे और तोड़फोड़ के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रालोद कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रालोद कार्यकर्ता बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक और पूर्व मंत्री योगराज सिंह भी धरना स्थल पर पहुंच गए। सीओ विनय गौतम ने धरना स्थल पर पहुंचकर जिलाध्यक्ष से घटना की तहरीर मांगी। इस बात पर रालोद नेता गुस्से में आ गए। उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। गिरफ्तारी न होने तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी।
सूचना पर एसडीएम अरुण कुमार भी माैके पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने रालोद नेताओं से बात की। कहा कि मामले की रिपोर्ट दर्ज जांच कर जाएगी। इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि 27 फरवरी तक रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब तीन घंटे बाद रालोद नेता लौट गए।

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, फुगाना के पूर्व प्रधान चौधरी थाम सिंह, चौधरी मुकेश मलिक, कुलदीप मलिक, सुरेंद्र सहरावत, बालकिशोर त्यागी, संयम, सत्यपाल सहरावत, नियम और राजू आदि मौजूद रहे।

रालोद नेताओं की ओर से तहरीर दी गई है। जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। – विनय गौतम, सीओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here