मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गंगनहर में रविवार को एक लापता व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि शव मंडी थाना के पचेंडा रोड निवासी रवि का है जो कल देर शाम से लापता हो गया था। जिसके बाद आज खतौली गंग नहर में लापता व्यक्ति का शव मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।