मुजफ्फरनगर में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव

मुजफ्फरनगर में 3 दिन से गायब किशोर का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मृतक किशोर 11वीं कक्षा का छात्र था। स्थानीय स्तर पर मृतक में एथलेटिक्स में कई पदक जीते हुए थे।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीकरी के मजरा गांव योगेंद्र नगर निवासी कर्मवीर का 17 वर्षीय पुत्र गुरमीत कक्षा 11 का छात्र था। गुरमीत 3 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। तलाश के दौरान गुरमीत की साइकिल गांव से कुछ दूरी पर बरामद हुई थी। गुरमीत के पिता की ओर से इस मामले में पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस आसपास के जंगल में गुरमीत की तलाश कर रही थी। तलाशी के दौरान योगेंद्र नगर खुशीपुरा मार्ग पर गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर घने जंगल में लोगों को गुरमीत का शव एक पेड़ से लटका मिला।

मुजफ्फरनगर में बेटे की मौत के बाद रोते घरवाले।

मुजफ्फरनगर में बेटे की मौत के बाद रोते घरवाले।

भोपा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस प्रत्येक पहलू पर जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार गुरमीत एनसीसी का कैडेट था। जनपद स्तर पर दौड़ में उसने कई पदक जीते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here