परिवहन विभाग की नई सीरीज शुरू हो गई है। यूपी 12 बीएल नई सीरीज के वीआईपी नम्बरों की बुकिंग ई-नीलामी (ऑनलाइन बोली) से होगी। इस सीरीज के वीआईपी नम्बरों की बुकिंग के लिए आवेदनकर्ताओं को विभागीय पोर्टल पर लॉक करना होगा।
परिवहन विभाग में वाहनों का पंजीयन के लिए यूपी 12 बीके सीरीज चली आ रही थी। अब यह सीरीज पूरी हो गई। परिवहन विभाग वाहनों के पंजीयन के लिए नई सीरीज शुरू करने आ रहा है। विभागन विभाग ने वाहनों के पंजीयन के लिए यूपी 12 बीएल की नई सीरीज शुरू की है। इस नई सीरीज के वीआईपी नम्बर आसानी से नहीं मिलेगा। इसके लिए आवेदनकर्ताओं को ऑन लाइन बोली लगानी होगी। नई सीरीज में वीआईपी नम्बरों की बुकिंग ई आक्शन के द्वारा होगी। पंजीयन नम्बरों पर विभागीय पोर्टल पर लॉक करने तथा नयी पंजीयन सीरीज के आकर्षक पंजीयकों की ई आक्शन सेवा को शुरू करने के लिए विभागीय पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद नई सीरीज यूपी 12 बीएल के वीआईपी नम्बर ई आक्शन से मिल पाएगा।