मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम महाबलीपुर में एक व्यक्ति ने नल से पानी पीने को लेकर 9 वर्षीय बालक की कमरे में बंद कर डंडे से की पिटाई की। जिसके चलते बालक बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस आरोपी पर कार्रवाई कर रही है।
गांव महाबलीपुर में संतर पाल पुत्र चतरू के घर में 9 वर्षीय बालक सक्षम पुत्र सोनू पानी पीने के लिए गया था। आरोप है कि तभी गुस्से में सन्तरपाल ने बालक को कमरे में बंद कर डंडे से बुरी तरह से पीटा। पिटाई से बालक मौके पर ही बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही बालक की मां संतर पाल के घर में पहुंची और बेहोशी की हालत में उसे लेकर चरथावल सीएचसी भर्ती कराया।
परिजनों को कार्रवाई का दिया आश्वासन
सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार व एसएसआई रेशम पाल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी अभिजीत कुमार का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। जांच उपरांत आरोपी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीएचसी चरथावल पर बालक का शुरू हुआ उपचार
बेहोश बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। पुलिस ने भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बालक से पूछताछ की।