फोटो स्टूडियो का ताला तोड़ लाखों की चोरी

मुजफ्फरनगर में फोटो स्टूडियो का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। साथ ही कई शादियों के फोटोज भी चले गए। पीड़ित फोटोग्राफर ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही कार्रवाई की भी मांग की है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सहारनपुर बस स्टैंड के पास मार्केट में पहली मंजिल पर रविंद्र गोस्वामी का फोटो स्टूडियो है। रविंद्र ने बताया कि कुछ बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर उनके स्टूडियो से डेस्क टॉप, एलईडी और दूसरा लाखों का सामान और 10 -12 हजार की नगदी चोरी कर ली।

रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि डेस्कटॉप कंप्यूटर में कई शादियों का फोटो शूट का डाटा मौजूद था। जिनकी डिलीवरी उसे करनी थी। बताया कि जब उसने स्टूडियो आकर देखा तो ताला तोड़कर भीतर से काफी सामान चुरा लिया गया था। रविंद्र के अनुसार, जो डेस्कटॉप चोरी हुआ है उसमें आउटडोर फोटोशूट का भी डाटा मौजूद है।

बताया कि मौके से लाखों का सामान चोरी हुआ है। लेकिन उन्होंने जो फोटो शूट किया था उस पर भी काफी खर्च आया हुआ था। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रविंद्र ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद एक संदिग्ध पर उन्हें शक हुआ है जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here