मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक युवक की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुड़की चुंगी मार्ग पर स्थित चारा कुट्टी की मशीन के पास देर रात सनी पांचाल नामक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में सनी के ही एक दोस्त पर शक जताया जा रहा है। पुलिस ने सनी के दोस्त नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच पड़ताल जारी है।

मृतक सनी के भाई सागर ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की हत्या के पीछे नीरज चौधरी का हाथ है। उन्होंने नीरज पर सनी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने का आरोप लगाया है। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां से कई सुराग जुटाने की कोशिश की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक सनी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक मंडी, रूपाली राव ने कहा कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

घटना की जांच में जुटी पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here