उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अवैध संपत्तियों पर सीएम योगी का बुलडोजर खूब दौड़ रहा है। अवैध संपत्तियों को अपराधियों के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। ऐसे में उन पीड़ित लोगों को भी फायदा मिल रहा है, जिनकी जमीन को अपराधियों ने दबंगई के चलते कब्जा रखा था। इसलिए योगी का बुलडोजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर तारीफ भी कर रहे हैं।
ग्राम सभा की बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटवाया
मुजफ्फरनगर जनपद में बुढ़ाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कलां में पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य किया हुआ था। उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल को साथ लेकर अवैध निर्माण गिरवा दिया। ग्राम सभा की बंजर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम हसैनपुर कलां के पूर्व प्रधान शाहनवाज उर्फ इच्ची और उसके भाई जकाउल्ला ने ग्राम सभा की 800 वर्गमीटर बंजर जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया हुआ था

वहीं उप जिलाधिकारी अरुण कुमार और तहसीलदार सतीश चंद बघेल ने बताया कि शासन की नीति व निर्देशों के अनुसार वे राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल को साथ लेकर मंगलवार को गांव हुसैनपुर कलां पहुंचे। इस दौरान टीम ने जेसीबी मशीन से ग्राम सभा की बंजर भूमि पर हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया। ग्राम सभा की 800 वर्गमीटर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया।

उप जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा इस बंजर भूमि पर कई वर्षों से कब्जा कर रखा था। वर्ष 2017 में भी ग्राम सभा की बंजर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया था। आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा इस भूमि पर कब्जा करके फिर अवैध निर्माण कर लिया गया था। उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीओ विनय गौतम भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

तालाब से अवैध कब्जा हटाया
खतौली क्षेत्र के दूधली गांव में स्थित तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत एसडीएम जीत सिंह राय से की गई थी। मंगलवार को एसडीएम पुलिस टीम को साथ लेकर गांव में पहुंचे। उन्होंने वहां पर जेबीसी से तालाब भी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। तहसीलदार आरती यादव, कानूनगो बबलू कुमार मौजूद रहे।