बुढ़ाना: अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी, 2 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढ़ाना कोतवाली इलाके के सैनपुर गांव के जंगलों में एसटीएफ व बुढ़ाना पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए शनिवार को अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हथियार फैक्ट्री से दो शातिर हथियार तस्कर वारिस अली व महताब निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी हसन व इलियास और शकील निवासीगण मुजफ्फरनगर मेरठ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जिनके कब्जे से 20 तमंचे व 4 बंदूक-मस्कट के साथ बने अधबने तमंचों व वेल्डिंग मशीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये है।
सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में हथियारों की बढ़ती डिमांड को लेकर अवैध हथियार तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों शातिर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया और अवैध हथियार फैक्ट्री से हथियार खरीदने वाले व्यक्तियों की भी जांच पड़ताल शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here