मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत बुढ़ाना को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में शामिल कर लिया गया है। इस योजना के तहत कस्बे में सड़क निर्माण सहित कई विकास कार्य कराए जाएंगे। इसका उद्देश्य बुनियादी सुविधाओं का समग्र विकास करना है। शासन को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही बुढ़ाना में रिंग रोड का निर्माण भी संभव हो गया है। अब जल्द ही स्वीकृत कार्यों के टेंडर जारी होंगे। फिलहाल जल निगम नगर में पेयजल लाइन बिछाने का काम कर रहा है, जिसकी वजह से रिंग रोड समेत कई सड़कों की हालत खराब है।
योजना के अंतर्गत प्रमुख कार्य
- नदी मंदिर तिराहा–चन्धेड़ी रोड तिराहा तक डैन्स प्रीमिक्सिंग से सड़क निर्माण।
- भारत टाकीज तिराहा–बाल्मीकि मंदिर तक सीसी रोड और साइड पटरी की मरम्मत।
- पैठ रोड शिव मिष्ठान–विनोद प्रजापति की दुकान तक डैन्स प्रीमिक्सिंग से सड़क निर्माण।
- रामद्वार तिराहा–पुलिया तक सीसी रोड व साइड पटरी का उच्चीकरण।
- होली चौक सिवानंद–दयानंद चौक तक डैन्स प्रीमिक्सिंग से सड़क निर्माण।
- पारसी बस स्टैंड–शमशान घाट–नदी पुल तक सीसी रोड।
- लुहसाना रोड व ईदगाह रोड पर नाली और सीसी रोड का निर्माण।
- बडौत रोड–करबला गेट तक नाली और सीसी रोड।
- नगर क्षेत्र में 4 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट, प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सोलर लाइट पोल।
- मुख्य चौराहों पर एलईडी डिस्प्ले सिस्टम।
- वार्ड 15, 13 और 8 में नालियों और सड़कों का निर्माण।
जल निगम का काम पूरा होने के बाद इन परियोजनाओं को तेजी से शुरू किया जाएगा।
नगर पंचायत चेयरपर्सन उमा त्यागी ने कहा कि “बुढ़ाना का चयन इस योजना में होना पूरे कस्बे के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके जरिए व्यापक विकास कार्य होंगे। इसमें सभी सभासदों और सहयोगियों का योगदान सराहनीय है।”