मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। इसी क्रम में बुढ़ाना कोतवाली के विज्ञाना नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में लूटेरा अहसान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथ जंगलों के रास्ते फरार हो गया। जिसकी तलाश में कॉबिंग की जा रही है। घयाल बदमाश के पास से बाइक, तमंचा व 4 कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश पर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ में लूट, डकैती व गैंगस्टर के करीब 12 मुकदमें दर्ज है। फिलहाल पुलिस घायल बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।