बुढ़ाना: ऑपरेशन सवेरा में दो शातिर तस्कर दबोचे, 1.5 किलो स्मैक बरामद

बुढ़ाना पुलिस ने नशा तस्करी पर शिकंजा कसते हुए ऑपरेशन सवेरा के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से करीब डेढ़ किलो स्मैक मिली है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहत उर्फ कासिम और अरशद के रूप में हुई है। राहत पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्मैक के साथ दो कांटे, थैले और 60 जिपर पाउच भी जब्त किए, जिन्हें नशीले पदार्थों की पैकिंग और सप्लाई में इस्तेमाल किया जाता था।

जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के धंधे में लिप्त हैं और मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर व हरियाणा के कई इलाकों में सप्लाई नेटवर्क चला रहे थे। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से छह मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here