मुजफ्फरनगर। कस्बे के मोहल्ला झोझगान निवासी सरजीत का बेटा सुजीत शुक्रवार दोपहर अपने पशुओं को चराने के लिए ग्राम भूराहेड़ी की ओर ले जा रहा था। रास्ते में शिव मंदिर के पास जब उनकी भैंस एक खंभे के निकट पहुंची, तो वह वहां ट्रांसफार्मर के तार से आ रहे करंट की चपेट में आ गई। घटना स्थल पर ही भैंस की मौत हो गई।
घटना के बाद पीड़ित पशुपालक ने थाना पुरकाजी में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी द्वारा मृत भैंस का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।