मुजफ्फरनगर। गांव हुसैनाबाद भनवाडा में जलभराव के चलते गिरने से बैल की मौत हो गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। गांव हुसैनाबाद भनवाडा निवासी गुफरान राणा ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के रास्ते में पानी की निकासी नही होने के चलते दो से तीन फुट पानी भरा हुआ है, जिसके चलते शनिवार को खेत में बुग्गी ले जाते समय गिरने से नूर मोहम्मद पुत्र जफरु के बैल की मौत हो गई। जलभराव के चलते प्रतिदिन वाहन चालक, बच्चे व ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही मकानों को क्षति हो रही है। इसके अलावा गांव में सफाई व प्रकाश व्यवस्था भी चौपट है, जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अधिकारी आश्वासन देकर टालते चले आ रहे हैं।