मुजफ्फरनगर में प्रधान के निर्माणाधीन मकान पर चला बुल्डोजर

मुजफ्फरनगर मैं ग्राम प्रधान के निर्माणाधीन भवन के अवैध भाग पर राजस्व विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलवा दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्माणाधीन भवन के अवैध भाग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी गई की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

मुजफ्फरनगर सदर तहसील के विकासखंड चरथावल के गांव निर्धना के ग्राम प्रधान आलम पर आरोप था कि उसका निर्माणाधीन भवन सरकारी जमीन पर है। शिकायत के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पाया कि भवन का कुछ हिस्सा अवैध है। जिसके बाद ग्राम प्रधान आलम को भवन के अवैध निर्माणाधीन भाग को ध्वस्त करने के लिए कहा गया। नायब तहसीलदार हरिंदर पाल ने बताया कि जब ग्राम प्रधान ने निर्माणाधीन भवन के अवैध भाग को ध्वस्त नहीं किया तो राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर मंगाकर भवन का अवैध हिस्सा ध्वस्त करा दिया।

प्रशासनिक टीम को झेलना पड़ा विरोध

भवन के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची प्रशासनिक टीम को गांव वासियों के विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम में शामिल नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया और ध्वस्तीकरण शुरू कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here