मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद भीड़ द्वारा पीटे गए घायल बस परिचालक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
घटना सोमवार की शाम मीरापुर बस स्टैंड के पास की है, जहां मुजफ्फरनगर-बहसूमा मार्ग पर चल रही एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल हो गए थे। बस के अनियंत्रित होने से बाइक सवार शाहआलम और सावेज घायल हो गए थे। गुस्साई भीड़ ने मौके पर बस चला रहे परिचालक मुकेश (45 वर्ष) निवासी भुम्मा को पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे भीड़ से छुड़ाया और परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया था।
मंगलवार की देर रात सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मुकेश की मौत हो गई। शव का पंचनामा भरने के लिए मीरापुर पुलिस तत्काल दिल्ली रवाना हुई। मृतक के पुत्र अक्षय ने कासिफ, भूरा, रहीस, हाफिजी, हसीन, जावेद और नईम समेत 15 से 20 अन्य अज्ञात लोगों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है।
इंस्पेक्टर मीरापुर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। शव के पोस्टमार्टम के बाद देर शाम तक भुम्मा पहुंचने की संभावना है।