हाईवे पर बस चालक-परिचालक से मारपीट, होटल संचालक पर गंभीर आरोप

मुज़फ्फरनगर। नेशनल हाईवे पर एक होटल संचालक द्वारा नोएडा डिपो की बस के चालक और परिचालक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि होटल के सामने बने कट से बस निकालने को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान होटल संचालक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर परिचालक को पीट दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बस चालक कपिल शर्मा और परिचालक सनी नोएडा डिपो की बस से हरिद्वार जा रहे थे। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। रास्ते में बस झिलमिल होटल के पास पहुंची, जहां एक टायर की हवा कम हो गई। चालक ने बस को कट से मोड़ कर दूसरी ओर ले जाकर टायर में हवा भरवाई और फिर उसी कट से वापस सड़क पर लाने की कोशिश की।

आरोप है कि होटल संचालक ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि यह कट सिर्फ उनकी गाड़ियों के लिए है। बात बढ़ने पर होटल संचालक ने अपने कर्मचारियों को बुला लिया और परिचालक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। घटना में चालक और परिचालक दोनों को चोटें आईं। सवारियों में भी दहशत का माहौल बन गया।

मारपीट के बाद परिचालक ने यात्रियों को दूसरी बस के जरिए गंतव्य के लिए रवाना किया और फिर कोतवाली पहुंचकर होटल संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here