मुजफ्फरनगर। तहसील क्षेत्र के नंगला रूद्र गांव में राशन डीलर के खिलाफ घटतौली और दुर्व्यवहार के आरोप में पुलिस केस दर्ज किया गया है। पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के कोटेदार अबरार के खिलाफ राशन कम देने और लाभार्थियों से दुर्व्यवहार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
एसडीएम के निर्देश पर की गई जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। निरीक्षण के दौरान पूर्ति विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सैकड़ों ग्रामीणों से बातचीत की, जिसमें सामने आया कि डीलर न केवल राशन में कटौती करता है, बल्कि शिकायत करने पर लाभार्थियों को धमकाता भी है।
साक्ष्यों के आधार पर पूर्ति निरीक्षक ने कोतवाली में कोटेदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। विभाग ने आगे की कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।