नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी से मारपीट का मामला, सभासद पीटर न्यायालय में पेश

मुजफ्फरनगर। गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के हेल्थ अफसर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने विशेष अदालत में आज आरोप पत्र दाखिल कर दिया, इस मे केवल पीटर को ही आरोपी बनाया गया है जबकि सभासद विपुल भटनागर का नाम निकाल दिया गया है। जिसमे में कहा गया है कि विपुल भटनागर की नामजदगी गलत पाई गई थी।
इस बीच आज पीटर विशेष अदालत अनुसूचित जाति / जनजाति के ज़ज़ जमशेद अली ने आरोप तय करने के लिए 21 दिसम्बर नियत की है आज पीटर को जेल से कोर्ट में पेश किया गया और चार्ज शीट की नकलें दी गईं।
पुलिस ने गंभीर धाराओं 323,332,353,504,व,506 आई पी सी व धारा 3(1)द व3(1)ध अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत आरोप दाखिल किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here