लंबे समय के इंतजार के बाद मंगलवार को सीबीएसई ने अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। देहरादून रीजन में आने वाले मुजफ्फरनगर जिले का कुल परिणाम 72.9 प्रतिशत रहा। जिले में छात्राओं ने सफलता दर के मामले में छात्रों को पीछे छोड़ दिया, हालांकि जिले में टॉपर के तौर पर शौर्य रघुवंशी नामक छात्र ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
सीबीएसई की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 6237 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6156 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और इनमें से 4438 उत्तीर्ण हुए।
छात्राओं की बात करें तो 2348 ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 1909 पास हुईं। वहीं, छात्रों की संख्या 3808 रही, जिनमें से सिर्फ 1909 पास हो सके। इस आधार पर देखा जाए तो छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.30 रहा, जबकि छात्रों का मात्र 50.13 प्रतिशत रहा।