मुजफ्फरनगर पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर जाकर उनका आभार जताया। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने पालिका चेयरपर्सन के वित्तीय अधिकार बहाल कर दिये थे। पालिका चेयरपर्सन ने केन्द्रीय राज्यमंत्री के आवास पर जाकर उनका मुंह मीठा कराया। नगर पालिका कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने भी पालिका चेयरपर्सन को अपनी और से शुभकामनाएं दी।
पालिका चेयरपर्सन को हाईकोर्ट से मिली राहत
गारबेज टिपर वाहन खरीद मामले में तत्कालीन डीएम की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हए शासन ने 20 जुलाई 2022 को नगर पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल के वित्तीय अधिकार सीज कर दिये थे। जिसके विरुद्ध पालिका चेयरपर्सन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल ने बताया कि उन्हें हाईकोर्ट की इलाहाबाद डबल बैंच से बड़ी राहत मिली है।
बताया कि हाईकोर्ट ने वित्तीय अधिकार सीज किये जाने के विरुद्ध दायर उनकी रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए 4 बिंदुओं शासन के आदेश को क्वेश (निरस्त) कर दिया। बताया कि हाईकोर्ट ने उनके विरुद्ध राजस्व विभाग से जारी आरसी की कार्रवाई को भी रोकने के आदेश जारी किये।
केन्द्रीय राज्मंयत्री को चेयरपर्सन ने खिलाई मिठाई
शुक्रवार को हाईकोर्ट से वित्तीय अधिकार बहाल होने की खबर पाकर पालिका चेयरपर्सन तथा उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। शनिवार को पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर पहुंची। वहां उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को मिठाई खिलाते हुए उनका आभार जताया। नगर पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पालिका चेयरपर्सन को शुभकामनाएं दी।