मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद ने शहर के आठ वार्डों में 109 लाख रुपये की लागत से सात सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कराया है। शुक्रवार को पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इन सड़कों का लोकार्पण करते हुए स्थानीय निवासियों से संवाद भी किया और विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की।
शहर के खालापार, जसवंतपुरी, साकेत, शांतिनगर, कूकड़ा, जनकपुरी और प्रेमपुरी मोहल्लों में राज्य वित्त आयोग की योजना के तहत सीसी सड़क, डेंस रोड और नाली निर्माण के कार्य कराए गए हैं।
लोकार्पण के दौरान चेयरपर्सन ने वार्ड 5 कूकड़ा में 15 लाख, वार्ड 6 साकेत में 18 लाख, वार्ड 13 जसवंतपुरी में 12 लाख, वार्ड 19 प्रेमपुरी में 16 लाख, वार्ड 22 शांतिनगर में 16 लाख, वार्ड 39 जनकपुरी में 5 लाख, वार्ड 47 लोहिया बाजार में 8 लाख और वार्ड 53 खालापार में 19 लाख रुपये की लागत से बनी सड़कों और नालियों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन का स्वागत फूल-मालाओं के साथ किया। कार्यक्रम में प्रवीण खेड़ा, दीपक मित्तल, मयंक त्यागी, राधे वर्मा, भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद रविकांत, अन्नू कुरैशी, रितु त्यागी, योगेश मित्तल, जेई कपिल कुमार, लिपिक गोपाल त्यागी, मनोज पाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।