मुजफ्फरनगर। नगर क्षेत्र में बंद किए गए डलावघरों को लेकर नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि इन स्थलों पर कोई व्यक्ति कूड़ा डालता है या गंदगी फैलाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाए।
इस संबंध में चेयरपर्सन ने जेएस एनवायरो सर्विसेज लिमिटेड प्रा. लि. कंपनी के अधिकारियों और नगर पालिका के संबंधित कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है। नगर पालिका द्वारा शहर को अधिक स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
सड़क किनारे और रिहायशी इलाकों के पास स्थित डलावघरों को चरणबद्ध तरीके से बंद किया गया है। इनमें जिला अस्पताल के पास, मेरठ रोड सिटी सेंटर, डीएम आवास के निकट, कमला फार्म लिंक रोड गांधी कॉलोनी, भोपा पुल रेलवे लाइन के पास, रामलीला टिल्ला और प्रेमपुरी ईदगाह के सामने स्थित डलावघर प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इन स्थानों पर अब खुले में कूड़ा फेंकने पर रोक है। इसके स्थान पर कूड़ा प्रबंधन के लिए कंपनी द्वारा कम्पेक्टर लगाए गए हैं। जिला अस्पताल के निकट स्थित डलावघर पर दो कम्पेक्टर मशीनें तैनात की गई हैं और छह कर्मचारियों को कार्य पर लगाया गया है, जिनकी निगरानी सुपरवाइज़र द्वारा की जा रही है।
चेयरपर्सन ने साफ कहा है कि बंद किए गए इन स्थानों पर यदि कोई कूड़ा फेंकता पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम शहर को स्वच्छ रखने और अनाधिकृत डंपिंग रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।