ओमान में मजदूरी कर रहे चरथावल के युवक का हार्ट अटैक से निधन

मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल के रहने वाले शहजाद अरब, जो ओमान में मजदूरी कर रहा था, ईद उल अजहा के त्यौहार के दिन हार्ट अटैक से निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार, शहजाद ने ईद के दिन दोपहर में अपने परिवार से बात की और नहाने चला गया था। कुछ समय बाद वह रिश्तेदार के कमरे पर पहुंचा, जहां अचानक उसकी मृत्यु की खबर परिजनों तक पहुंची। यह सूचना मिलने पर परिवार में भारी शोक और हड़कंप मच गया।

शहजाद के पीछे पांच बच्चे हैं, जिनमें चार लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं। परिवार के लोग रिश्तेदारों की मदद से युवक का शव भारत लाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। इस घटना के बाद कस्बा और आसपास के क्षेत्र के लोग शोक व्यक्त करने और परिवार को सांत्वना देने के लिए एकत्रित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here