चरथवाल:दोस्तों ने ही की आशुतोष की हत्या,तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चरथावल कोतवाली पुलिस ने आशुतोष हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश में आरोपियों ने की आशुतोष की हत्या की गई थी। मृतक आशुतोष के साथियो ने ही अपहरण के बाद उसकी हत्या की थी। बताते चले 18 फरवरी को सर्राफ का बेटा आशुतोष वर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।

काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके दो दिन बाद 2 लाख की फिरौती का पत्र परिजनों को मिला। इस मामले में शक के आधार पर पुलिस ने आशुतोष के साथी सुमित को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस ने सुमित से कड़ई से पुछताछ की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया।

सुमित ने बताया कि कुछ समय पहले आशुतोष की वजह से जेल गया था। बस इसी रंजिश का बदला लेने के लिए अपने साथी हिमांशु व रमेश के साथ मिल कर आशुतोष की हत्या कर दी और आशुतोष के परिजनों से पैसा वसूलने के लिए हत्या के तुंरत बाद ही फिरौती का पत्र परिजनों को भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here