मुजफ्फरनगर जनपद के सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। मुख्य वक्ता श्रीराम तोमर ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर विस्तार से चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह सभी बिरादरियों के नेता थे और उन्होंने सभी वर्गों के लिए काम किया । सभी वर्गों की राजनीति में हिस्सेदारी की और किसान हित में इतने कार्य किए कि उनकी चर्चा कर पाना भी कठिन है।
जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, प्रदेश संगठन महामंत्री अजीत राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, प्रदेश महासचिव रामनिवास पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामा नगर, सोमपाल प्रधान, पंकज राठी, मोमीन, यूनुस, गज्जू पठान मौजूद रहे।