चौधरी छोटूराम स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता:सरधना की टीम जीती

मुजफ्फरनगर। चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में चौधरी छोटूराम स्मारक अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 16 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज सरधना की टीम प्रथम स्थान और मेजबान चौधरी छोटू राम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर की टीम के साथ ही डीएन कालेज मेरठ की टीम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही।

महाविद्यालय की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का विषय ‘वर्तमान में आंदोलनों का बदलता स्वरूप लोकतंत्र के हित में है’ रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित से हुआ। मुख्य अतिथि एसडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार मलिक ने की। प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बध 16 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

विषय के पक्ष में प्रथम स्थान शिवानी शर्मा, सेंट जोसेफ कॉलेज सरधना तथा द्वितीय स्थान खुशबू अंसारी चौधरी छोटूराम महाविद्यालय ने प्राप्त किया। विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ कॉलेज सरधना की ही नीलिमा खान तथा द्वितीय स्थान डीएन कॉलेज मेरठ की आकांक्षा ने प्राप्त किया। प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य इस विषय से कोई विशेष निष्कर्ष निकालना नहीं अपितु विद्यार्थियों को नवीनतम विषयों पर अपने मंतव्य रखने से है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ राधा मोहन तिवारी, प्रियव्रत आर्य, नरेश कुमार रहे। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार ने लोकतंत्र में आंदोलन की आवश्यकता पर छात्रों को समझाते हुए बताया कि आंदोलनों से राष्ट्रहित में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। संचालन कृषि प्रसार विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रवीश कुमार वर्मा ने किया। सचिव डॉक्टर एके सिंह, संयोजक डॉ संदीप कुमार, डॉ ओमवीर सिंह, डॉ. एसके सिंह, डॉक्टर जानी कुमार ,डॉ अभिषेक सिंह का विशेष सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here