हाईकोर्ट के आदेश पर फर्रुखाबाद के जिला जज का स्थानांतरण मुजफ्फरनगर जिला जज के रूप में कर दिया गया है। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग के जारी 21 नवंबर के आदेश के मुताबिक शामली, मेरठ के जिला जज सहित प्रदेश के 22 जजो की नई तैनाती की गई है।
मुजफ्फरनगर में जिला जज के रूप में तैनात रहे राजीव शर्मा गत दिनों सेवानिवृत्त हो गए थे। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम जयसिंह पुंडीर को प्रभारी जिला जज बनाया गया था। इसी दौरान आठ अक्टूबर को हाईकोर्ट से जारी एक आदेश के तहत फर्रुखाबाद के जिला जज चवन प्रकाश को जिला जज मुजफ्फरनगर के रूप स्थानांतरित किया गया। लेकिन उनके कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही आदेश को रद्द कर दिया गया था। तब से मुजफ्फरनगर में जय सिंह पुंडीर प्रभारी जिला जज के रूप में कार्य कर रहे हैं। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग के 21 नवंबर को जारी आदेश के मुताबिक फर्रुखाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चवन प्रकाश को फिर से जिला जज मुजफ्फरनगर बनाया गया है।