मुजफ्फरनगर। छपार कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तमंचा फैक्ट्री से तबरेज नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी खुर्शीद मौके से फरार हो गया। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 11 बने अधबने तमंचे, 8 कारतूस, 2 डील व वेल्डिंग मशीन व तमंचों के उपकरण बरामद किए गए है। पकडे गए आरोपी पर के खिलाफ थाने में 9 मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।