मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 10 बजे रात्रि तक लगवा सकते हैं कोरोना टीका

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया नागरिक अब रात्रि 10 बजे तक अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया इसके लिए जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी के सामने कोविड टीकाकरण बूथ बनाया गया है, जहां पर नागरिक प्रात: 8 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक अपनी सुविधानुसार कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।
उन्होंने बताया यह टीकाकरण केंद्र नियमित रहेगा तथा इसमें कोविशील्ड और को वैक्सीन दोनों तरह की वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। नागरिक अपनी पहली व दूसरी दोनों डोज यहां पर आकर लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा इस सुविधा से नौकरी पेशा वाले या अन्य ऐसे लोग लाभान्वित होंगे, जो दिन में वैक्सीन लगाने से वंचित रह जाते थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया नुमाइश मैदान में चल रहे दीपावली महोत्सव में भी सायं 5 से लेकर रात्रि 10 बजे तक कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बूथ बनाया गया है, जहां पर कोविशील्ड व को वैक्सीन दोनों वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं, जिन लोगों की दूसरी डोज का समय पूरा हो गया है। वह समय से अपने निकटतम केंद्र पर जाकर अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here