मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पास गांव बिराल के निकट अज्ञात लोगों ने शराब पीने से रोकने पर दो चौकीदारों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल चौकीदारों ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गांव बिराल में हाई टेंशन लाइन के डायवर्जन का काम चल रहा है। इस साइट की सुरक्षा के लिए ठेकेदार ने बागपत के गांव तूगाना निवासी राजकुमार पुत्र सेवाराम और गांव जोला निवासी कामिल पुत्र अख्तर को चौकीदार के रूप में नियुक्त किया था। बीती रात कुछ अज्ञात व्यक्ति साइट पर शराब पीने आए। जब चौकीदारों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।