मुजफ्फरनगर। संयुक्त हिंदू मोर्चा की बैठक में इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा बंद किए गए रास्ते को 18 फरवरी को खुद हटाने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने आर्य समाज मंदिर पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। मंगलवार को संयुक्त हिंदू मोर्चा के तत्वाधान में आर्य समाज मंदिर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता आर्य समाज मंदिर के प्रधान हरिओम त्यागी व संचालन मनोज सैनी ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा विवादित रास्ते को जबरन बंद किया हुआ है। बार-बार प्रशासन से मांग करने के बाद भी इस रास्ते को नहीं खोला गया। हिंदू संगठनों ने कहा कि प्रशासन द्वारा उक्त रास्ते को नहीं खुलवाया गया तो 18 फरवरी को सभी संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्रित होकर खुद ही अवैध कब्जे को हटा देंगे। विवादित रास्ते को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप आर्य समाज मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों पक्षों के कागजात के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।बैठक में मनोज सैनी, संजय अरोड़ा, डा. योगेंद्र शर्मा, सचिन सिंगल, मुकेश आर्य, एड. अनूप राठी, सतीश कुकरेजा, एड. सुलभ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।