नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए है।

पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान शमशान घाट के सामने सुजड़ू तिराहा से एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर एच.एस. नं0 37ए अमन उर्फ तालीब पुत्र फारूख निवासी सलीम कोढी वाली गली किदवईनगर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोका कारतूस 315 बोर बरामद किए गए है। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर करीब 8 मुकदमें पहले से दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिह, कॉंस्टेबल आदेश कुमार, कॉंस्टेबल हरीशपाल मौजूद है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here