मुजफ्फरनगर। सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर कूकड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अभ्यर्थियों को परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता जांची। आयुष्मान आरोग्य मंदिर अलमासपुर, कूकड़ा व सरवट का भी निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने निर्देशित किया कि मेन्यू अनुसार ही खाना बनना चाहिए। दो माह पहले शिकायत मिलने पर उन्होंने खाने की व्यवस्था में परिवर्तन कराया था। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को कहा कि वह अपनी कार्यशैली की गुणवत्ता को ओर अधिक सुधारने का प्रयास करें। उन्होंने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन कोल्ड चेन, औषधियों के रखरखाव, उपस्थिति पंजिका आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। सीएमओ ने सरवट, अलमासपुर व कूकड़ा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।