दंगा कराना चाहते हैं गठबंधन के नेता : बालियान

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि पिछले सात साल में जितना विकास देश-प्रदेश में हुआ, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। उन्होंने गठबंधन नेताओं पर फसाद कराने की मंशा रखने का आरोप लगाते हुए जनता से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। अगर किसी से विरोध भी है तो वोट देकर जाहिर करें, माहौल न बिगाड़ें।

बालियान ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि सात साल पहले जब सांसद बना था तो ढाई साल ठीक से काम नहीं करा पाया। प्रदेश में सपा की सरकार थी, इसलिए ढाई साल तक नेशनल हाईवे समेत संधावली ओवर ब्रिज को पूरा करने के लिए एनओसी नहीं दी गई। 2017 में योगी सरकार बनने पर प्राथमिकता पर यह कार्य हुआ। कानून व्यवस्था भी पटरी पर आई। पहले यहां पर्यटक नहीं आते थे। आते थे तो मुजफ्फरनगर की सीमा में प्रवेश करते ही कार के शीशे चढ़ा लेते थे और हरिद्वार पहुंचकर खोलते थे। अब नेशनल हाईवे पर होटल, ढाबों की बहार है, पर्यटन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान यहां आ रहे नेता भाईचारे की बात करते हैं, लेकिन बैठकर बात नहीं करते। चुनाव के बाद ये नहीं आएंगे। गांवों में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का माहौल बनाया जा रहा है। जनता सौहार्दपूर्वक मतदान में हिस्सा ले। संजीव बालियान ने कहा, 2017 का विधानसभा चुनाव अखिलेश सरकार की नाकामी पर लड़ा गया था और इस बार का चुनाव भाजपा के विकास पर लड़ा जा रहा है। वादा किया कि भाजपा फिर से सत्ता में आई तो गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। इस दौरान उद्यमी सुभाष चौधरी व अशोक बालियान मौजूद रहे।

आरआरटीएस मुजफ्फरनगर लाएंगे

डा. संजीव बालियान ने कहा कि रेलवे कारिडोर, पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग और मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम जारी है। खतौली से अंबाला तक नेशनल हाईवे को हरी झंडी मिल गई है। रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) को मुजफ्फरनगर तक लाया जाएगा। सात सितंबर की पंचायत किसने बुलाई थी?

भाजपा पर दंगा कराने के आरोप लगाने वाले भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत के बयान पर डा. बालियान ने कहा कि कवाल कांड के बाद सात सितंबर की पंचायत किसने बुलाई थी, जनता सब जानती है। भाजपा प्रत्याशियों के विरोध के सवाल पर कहा कि दूसरे दलों के भी वोटर हैं। चौ. अजित सिंह और मेरे बीच कांटे का चुनाव हुआ था, लेकिन कहीं विरोध या माहौल खराब नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here