मुजफ्फरनगर में तिरंगा और फौजियों के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान

मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड पर समाजसेवियों ने राष्ट्रीय ध्वज और फौजियों के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान गाया। इस दौरान राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संकल्प लिया। समाजसेवी मनीष चौधरी और उनकी टीम माह की प्रत्येक एक तारीख को शहर में राष्ट्रीय ध्वज और फौजियों के सम्मान में सामूहिक राष्ट्रगान करती है।

बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड पर शहर के गणमान्य लोग एकत्रित हुए। राष्ट्र सेवा के इस आयोजन में सामूहिक राष्ट्रगान के बाद रोडवेज के एआरएम भुवनेश्वर कुमार, बस चालकों और परिचालक को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि रोडवेज बस चालक हमेशा से ही अपनी जान पर खेलकर यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं। उन्होंने विशेषकर कोरोना काल में बेहद सराहनीय कार्य किया।

मनीष चौधरी ने रोडवेज के एआरएम भुवनेश्वर कुमार, परिवहन इंचार्ज राजकुमार तोमर, बस चालक व परिचालक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। टीम के सम्मान से अभिभूत एआरएम भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उनके जीवन में पहली बार ऐसा देखने को मिला, जिसमें रोडवेज चालकों को सम्मानित किया गया है। समाजसेवी टीम के सदस्यों ने कहा कि जनपद सांप्रदायिक दंगों की आग झेल चुका है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव के साथ साथ वह और उनकी टीम राष्ट्रीय एकता की अलख जगाती रहेगी।

इस दौरान एसएसआई राजकुमार तोमर, पूनम देवी, प्रवेश कुमारी, जेएस आई अशोक कुमार शर्मा, अमरीश त्यागी, सतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे। वहीं आशुदीन, बीसी अनुज कुमार, निशांत राठी, सचिन कुमार, रणजीत कुमार, चालक विपिन पुंडीर, विजय कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, परिचायक आशीष कुमार और मोहन सिंह को सम्मानित किया गया। भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, कुलदीप त्यागी, प्रवीण त्यागी, नितिन कुमार, श्याम भाई, सतपाल सिंगर और शमां प्रवीन ने भी सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here