मुजफ्फरनगर। शनिवार को तहसील जानसठ सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उप जिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाय, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। फरियादियों की फरियाद एक- एक कर सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें। जिलाधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस की पंजिका का अवलोकन कर गत संपूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर शिकायतकर्ताओं से फोन पर फीड बैक प्राप्त करेगें। तहसील दिवस जानसठ में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिसमें मौके पर एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।