कांवड़ यात्रा के दौरान हिंसा भड़काने की साजिश, दो और गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश रचने के मामले में ककरौली पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पाकिस्तान में हुई हिंसा का एक वीडियो मुरादाबाद की घटना बताकर व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल किया था, जिससे माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी दी कि इससे पहले इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके बाद 12 अन्य को भी हिरासत में लिया गया। शनिवार को ककरौली पुलिस ने दानिश, निवासी रहमतनगर थाना खालापार, और मोहम्मद इमरान कादिर, निवासी मिलक बूझपुर आशा थाना मूडापांडे (मुरादाबाद), को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा।

दानिश ने ‘आवाज़ ए मुजफ्फरनगर न्यूज’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो और ऑडियो क्लिप साझा की थी, जबकि इमरान कादिर ने ‘आलाहजरत’ नामक ग्रुप में वही सामग्री प्रसारित की। पुलिस ने दोनों के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया है।

अब तक 17 लोग गिरफ्तार, जांच जारी

ककरौली थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार, अब तक वीडियो व ऑडियो वायरल करने के मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की जांच में 17 व्हाट्सएप ग्रुपों की पहचान हुई है, जिनका प्रयोग सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी दानिश बीएड पास है और खालापार क्षेत्र के एक मदरसे में शिक्षण कार्य करता है, जबकि इमरान कादिर एक धार्मिक स्थल पर इमामत करता है और मौजूदा समय में जमात के सिलसिले में मुजफ्फरनगर आया हुआ था। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here