32 वर्षों से अनवरत सेवा, 14 दिवसीय कांवड़ शिविर संपन्न

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान 14 दिनों तक सक्रिय रहा क्रांति सेना/शिवसेना द्वारा संचालित सेवा शिविर बुधवार को विधिवत समापन के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, शिवसेना प्रमुख ललित मोहन शर्मा, राज्य महासचिव संजीव शंकर, समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू और मास्टर विजय सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने शिविर में सहयोग देने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिविर की निरंतरता और जनसेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि 32 वर्षों से निरंतर लग रहा यह सेवा शिविर न केवल अनुकरणीय है बल्कि यह कांवड़ मेले की सेवा परंपरा का प्रतीक भी बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रशासन ने यात्रा को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने में पूरी तत्परता दिखाई, वहीं क्रांति सेना/शिवसेना का शिविर यात्रा के प्रारंभ से लेकर समापन तक सेवा में डटा रहा।

शिविर को सफल बनाने में शरद कपूर, जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, हेमंत शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, अभिषेक शर्मा और अमित गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही। आयोजकों ने नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रताप राठौर, क्षेत्राधिकारी राजू साव समेत सभी सहयोगी प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here