पुलिस प्रशासन द्वारा गो-तस्कर इकबाल की 67 लाख रुपयो की संपत्ति सील

मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार को मीरापुर कोतवाली इलाके के संभलहेड़ा गांव में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने गो-तस्कर इकबाल पर शिकंजा कसते हुए अपराध से अर्जित की गई 67 लाख रुपयो की संपत्ति को सील कर दिया। आपको बता दें संभलहेड़ा गांव निवासी गोतस्कर इकबाल पिछले कई वर्षों से गौ तस्करी का काम बड़े स्तर पर करता रहा है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने गोतस्कर इकबाल पर शिकंजा कसने के लिए उसकी 67 लाख रुपयो की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति पर सरकारी बोर्ड लगाकर सील कर दी।

सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी के मुताबिक पुलिस ने गांव में मुनादी कराने के साथ-साथ गोतस्कर इकबाल के खिलाफ 14 (1) की हुई कार्रवाई से आसपास के अपराधियों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस की मानें तो शातिर गोतस्कर इकबाल के खिलाफ 6 गोतस्करी के मुकदमें मेरठ और मुजफ्फरनगर के थानों में दर्ज है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here