काली नदी के पुराने पुल में दरार, आवागमन पर रोक

मुज़फ्फरनगर। शामली रोड पर काली नदी पर स्थित पुराने पुल में दरारें उभरने के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने एहतियातन उस पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया है। विभाग ने पुल पर ईंटों की अस्थायी दीवार खड़ी कर यातायात को प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं, बगल में बने नए पुल के माध्यम से वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से जारी रखी गई है।

बताया गया कि यह पुल ब्रिटिश काल का है और इसका ऐतिहासिक महत्व भी है। कुछ जानकारों के अनुसार, यह पुल शेरशाह सूरी द्वारा मुगल बादशाह हुमायूं पर विजय के बाद बनवाया गया था। दशकों से उपयोग में रहे इस पुल की स्थिति समय के साथ कमजोर होती गई। वर्ष 2019 में भी इसकी मरम्मत के लिए इसे कुछ समय के लिए बंद किया गया था।

हाल ही में कांवड़ यात्रा से पहले पुल के पिलरों में दरारें सामने आई थीं। इसके बाद विभाग ने इसे पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया। PWD के एक्सईएन अभिषेक सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर दीवार बनाकर यातायात रोका गया है और नए पुल से आवागमन को चालू रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुल की स्थिति की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here